न्यूज 127.
ठेकेदार से रिश्वत में 40 हजार रूपये की रकम लेते हुए आरईएस के एक जेई को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जेई को कचहरी के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसे पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाना ले जाया गया।
बताया गया कि पुनीत सिंघल टीपीनगर के रहने वाले हैं, सरकारी विभागों में निर्माण कार्यों के ठेके लेते हैं। पुनीत को मेरठ करनाल हाइवे पर रिठाली से छुर कालिंदी तक उन्हें सड़क के रखरखाव का ठेका मिला था। यह ठेका 31 मार्च 2024 को पूरा हो गया था। उन्होंने रखरखाव का बिल 5.45 लाख रूपये भुगतान के लिए विभाग में लगाया था। उनकी फाइल को विभाग में तैनात जेई धीरज कुमार देख रहे थे। आरोप है कि जेई उनसे बिल भुगतान कराने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत पुनीत ने एंटी करप्शन में कर दी।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने अपनी आवश्यक कार्यवाही के बाद रंगे हाथों जेई को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। योजना के अनुसार जेई को रिश्वत के पैसे देने के लिए ठेकेदार से विभाग से बाहर बुलाया। अंबेडकर चौराहे पास जैसे ही पुनीत ठेकेदार ने जेई धीरज को रिश्वत के पैसे दिये एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरईएस का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


