- प्रेमी ही निकला हत्यारा, जंगल में मिला था किशोरी का शव
न्यूज 127.
जंगल में मिले किशोरी के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किशोरी की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। प्रेमी का कहना है कि किशोरी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और दो लाख रूपये से अधिक पैसे ले चुकी थी। पैसे न देने पर उसे रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वह चाकू भी बरामद कर लिया जिससे हत्या की गई।
बतादें 24 जुलाई को सरधना थाने में महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को सरधना के मौहल्ला खारी कुआं निवासी हसीन 21 जुलाई को बहकाफुसला कर अपने साथ ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मुकदमा दर्ज होने से पहले 23 जुलाई को सरधना थाना क्षेत्र के ही गांव मेहरमति में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। पुलिस ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये थे। इन फोटो को देखकर लापता किशोरी के पिता गुलजार ने उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की। आरोप लगाया कि हसीन ने ही उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर शव यहां खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने 25 जुलाई को हसीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। अभियुक्त हसीन पुत्र लियाकत ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ दो वर्ष से उसके मृतका के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। जिसके कारण मृतका उपरोक्त अभि0 हसीन से आये दिन पैसे की मांग करती रहती थी। रूपये देने से मना करने पर वह धमकी देती थी, कि अगर तुमने रूपये नही दिये तो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखवा दूंगी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने हत्या की योजना बनायी और घटना के दिन उसे रेस्टोरेंट में ले जाने के बहाने घर से बुलाया और स्कूटी पर बैठाकर मेहरमति गणेशपुर के जंगल में ले गया जहां उसका चाकू से गले पर कई वार कर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सरधना, मेरठ ।
- निरीक्षक अपराध श्री शत्रुघन यादव थाना सरधना, मेरठ।
- है0का0 537 रमेश पुण्डीर थाना सरधना, मेरठ।
- है0का0 1749 अंकुश सैनी थाना सरधना, मेरठ।
- का0 833 चरन सिंह थाना सरधना, मेरठ।
- का0 3234 अभिनव थाना सरधना, मेरठ
- का0 3237 अर्जुन सिंह थाना सरधना, मेरठ ।