‘बनारस कोठी’ गिराने गए एडीएम ने व्यापारी के मुंह पर सिर से मारी टक्कर
न्यूज 127.
बनारस में उस वक्त एक मामला तूल पकड़ गया जब बनारस कोठी नाम के होटल को अवैध बताते हुए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बुलडोजर लेकर उस होटल को गिराने गई। होटल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का होटल मालिक और अन्य लोग विरोध कर रहे थे।

इसी दौरान विरोध कर रहे होटल व्यवसायी के मुंह पर वहां मौजूद एडीएम आलोक कुमार ने अपने सिर से टक्कर मार दी। इससे व्यापारी को चोट लग गई और वह वहीं अपना मुंह पकड़ कर बैठ गया।

घटना का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। व्यापारी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।