न्यूज 127.
अपने पिता के साथ हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहा एक छोटा भोला अपने पिता से बिछुड़ गया। पिता ने भी उसकी कांवड़ मार्ग पर काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। निराश पिता अकेले की दिल्ली की ओर चल दिया। ऐसे में मेरठ पुलिस ने उसके लापता बेटे को ढूंढ निकाला और सकुशल पिता के सुपुर्द कर दिया। बेटे को पाकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उसने मेरठ पुलिस का धन्यवाद किया।
जानकारी के अनुसार 27.07.2024 को एक 10 वर्षीय लविश पुत्र रामकुमार निवासी पीरागढ़ी थाना पश्चिम विहार, वेस्ट दिल्ली अपने शिव भक्त कांवड़िया पिता रामकुमार से सीएनजी पेट्रोल पंप मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ के पास बिछुड़ गया था। पिता रामकुमार द्वारा अपने बच्चे को काफी तलाश किया, किंतु बालक नहीं मिला, इस कारण से बच्चे के पिता अकेले ही दिल्ली की ओर आगे बढ़ते चले गए।
उक्त सूचना कांवड़ मेला कंट्रोल पुलिस चौकी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ की पुलिस रिस्पांस व्हीकल नंबर 0568 को मिली। जिसके बाद उक्त पीआरबी 112 डायल द्वारा लावारिस बच्चों को मेला कंट्रोल मोदीपुरम पर बिठाया गया। मोदीपुरम के चौकी प्रभारी थाना पल्लवपुरम के उपनिरीक्षक शीलेंद्र सिंह, कांवड़ मेला कंट्रोल ड्यूटी में तैनात महिला उपनिरीक्षक रितु काजला व महिला कांस्टेबल नं 86 संजू गौतम द्वारा थाना पश्चिम विहार वेस्ट दिल्ली से संपर्क कर बच्चे के ताऊ के माध्यम से बच्चे के पिता रामकुमार को सूचित कराकर उनको बुलाकर कांवड़ मेला कंट्रोल रूम से विधिवत गुमशुदा बालक के पिता रामकुमार को सुपुर्द किया गया। बालक प्राप्त होने पर लविश उपरोक्त के पिता रामकुमार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कि भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और धन्यवाद किया गया।