शिव काम्पलैक्स में शार्ट सर्किट से लगी दो दुकानों में आग




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा के दौरान मोदीपुरम में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब शार्ट सर्किट से काम्पलैक्स की दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। काम्पलैक्स के सामने से ही कांवड़ यात्रा गुजर रही है। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रूपये का नुकसान होने की संभावना जतायी गई है।

मोदीपुरम स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते बेकरी में आग लग गई। देखते ही देखते पास ही स्थित मोबाइल शोरूम भी आग की चपेट में आ गए। आग लगने से आसपास के लोगो में भी भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी की आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। तीन घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एसपी सिटी, सी ओ दौराला समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

यह बेकरी की दुकान मूल रूप से बुलंदशहर निवासी अशोक चौधरी की है। उनके पास में ही पिज़्ज़ा हट और राधे-राधे मोबाइल की भी दुकानें हैं। सुबह करीब 9:30 बजे स्मगलर बेकर्स से धुआं उठना शुरू हुआ। धुआं उठता हुआ देखा लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी। आग की चपेट में राधे-राधे मोबाइल शोरूम और पिज़्ज़ा हट की दुकान भी आ गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सही जानकारी समाने आएगी।