न्यूज 127.
मेरठ में कांवड़ खंडित होने पर कांवडियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ दौराला और थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में किसी तरह कांवड़ियों को समझाबुझाकर शांत किया गया।
आरोप है कि कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियां आराम कर रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात चोर वहां घुस आया और उनके पैसे चुराने लगा। पैसे चुराते समय कांवड़ गिरकर खंडित हो गई। कांवड़ियों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। घटना से गुस्साए कांवड़ियां बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़ गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।