गर्व: जांबाज शूरवीर सिंह ने जहरीली गैस की परवाह न कर बचायी एक की जान




Listen to this article

न्यूज 127.
जहरीली गैस की परवाह न करते हुए हरिद्वार पुलिस के जांबाज सिपाही शूरवीर सिंह ने एक व्यक्ति की जान बचाकर बहादुरी की मिसाल कायम की है। जबकि जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जवान की बहादुरी देख कप्तान ने भी शाबाशी दी।

जनपद हरिद्वार में देहात क्षेत्र में सुबह लगभग 10:30 बजे कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैनपुर, झँझेडी में छत के लेंटर की सेंटरिंग को खोलकर सुरक्षित स्थान में रखने के दौरान 3 मजदूर शौचालय के बेहद पुराने गड्ढे में गिर गए। सूचना पर लंढौरा पुलिस चौकी की चेतक में तैनात पुलिसकर्मी HC शूरवीर सिंह व अरुण चमोली मौके पर पहुंचे। मौके पर कई लोगों की भीड़ तो जमा थी लेकिन कोई भी लगभग 10-12 फीट गहरे गड्ढे में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था कारण था, उसमें मौजूद जहरीली गैस।

दरअसल कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैनपुर झंझेडी में स्थानीय निवासी इकबाल के यहां लैंटर में लगे सैटरिंग का सामान उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा था जहां पर पुराना बना शौचालय का एक गड्ढा भी था जिसका स्लैब टूटने से राशिद गड्ढे के अंदर गिर गया जिसे बचाने उस्मान भी गड्ढे में कूद गया। दोनों को गड्ढे में मौजूद जहरीली गैसों ने अपनी चपेट में ले लिया जब आवाज देने पर भी उनकी कोई आवाज नहीं आई तब उनको बचाने परवेज भी गढ्ढे में उतरा और जल्दी ही बेहोश हो गया।

अचानक से कुछ ही मिनटों के अंदर ये सब होने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया, जिसने सुना वही मौके की ओर दौड़ पड़ा, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर तत्काल चेतक में तैनात HC शूरवीर सिंह और अरुण चमोली पहुंचे। इन हालातों में जब कोई भी गड्ढे में जाने को तैयार नहीं था तब बिना एक पल गंवाए मौत के कुएं में जाने का फैसला हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह ने लिया।

HC शूरवीर सिंह द्वारा जान जोखिम में डालकर, गड्ढे में उतरकर गिरे व्यक्तियों को चेक किया और एक व्यक्ति की सांस चलने पर वापस आकर लोगों की मदद से रस्सी व लोहे की छड़ द्वारा किसी तरह सभी तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर जल्दी-जल्दी अस्पताल भिजवाया गया।

जिनमें से मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी ग्राम रनसुरा थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष एवं उस्मान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी एवं परवेज का इलाज कपूर हॉपिटल मंगलौर में चल रहा है जो डॉक्टर के मुताबिक अब खतरे से बाहर है। जनपद अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा शूरवीर सिंह के साहसिक कार्य पर शाबाशी देते हुए पीठ थपथपाई है।

हरिद्वार पुलिस जवानों द्वारा किए गए साहसिक कार्य की पूरे जनपद में चर्चा रही। जिसको स्थानीय जनता द्वारा तहे दिल से सराहा गया एवं कई लोगों द्वारा इस दौरान अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “मिशन रानीगंज” की चर्चा भी की।

Uttarakhand Police #UKPoliceHaiSaath #accident #resque