मेरठ में तिरंगा यात्रा में फिलीस्तीन का झंडा फहराने वाला युवक गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
मेरठ में 15 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा में फिलीस्तीन का झंडा फहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर का थाना कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें तिरंगा रैली के दौरान एक युवक फिलिस्तीन का झंडा फहरा रहा था। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 126/2024 धारा 197(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 16.08.2024 को पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक का नाम राशिद उर्फ मुन्ना पुत्र मौ0 हसन है वहगली न0 13 फातमा मस्जिद के पास अहमद नगर थाना लिसाडी गेट का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पूर्वा अहीरान के पास काँम्पलेक्स के सामने से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 हरी बाबू थाना कोतवाली, है0का0 519 राहुल मिश्रा
3.हो0गा0 872 शेर सिंह शामिल रहे।