साबरमती एक्सप्रेस के कानपुर में पटरी से उतरे डिब्बे, साजिश का अंदेशा




Listen to this article

न्यूज 127.
साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19168 कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के पास डीरेल हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। तमाम रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव राहत कार्य शुरू कराया। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

जिस जगह हादसा हुआ वहां एक दो तीन फीट का लोहे की पटरी का टुकड़ा मिला है। जिसके चलते माना जा रहा है कि किसी ने साजिशन उसे वहां रखा जिस वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि अभी अधिकारी जांच के बाद ही सही वजह सामने आने की बात कह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झाँसी मण्डल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर – भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए । इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है।

ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं।यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है।वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है।

रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज 0532-2408128
0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *