न्यूज 127.
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने शुक्रवार को कोतवाली जसपुर की चौकी धर्मपुर के नवनिर्मित भवन और स्मार्ट बैरिक का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गया उद्घाटन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने कोतवाली जसपुर की चौकी धर्मपुर के नवनिर्मित भवन और स्मार्ट बैरिक का पूजा अर्चना कर उद्घाटन करने के बाद सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैरक का निर्माण होने से पुलिस कर्मियों को अब रहने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर, एएसपी / क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक जसपुर, चौकी प्रभारी धर्मपुर व चौकी धर्मपुर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवम क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।