न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक जगजीतपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने एक पेड़ मां के नाम जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्कूल की ओर से लोगों को पौधे भी वितरित किये गए। स्कूल के बच्चों ने आसपास की कालोनियों में यह अभियान चलाया।

स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। इसकी कोई समय सीमा नहीं होनी चाहिए। आम जनता को स्वयं ही जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस रैली के माध्यम न केवल लोगों को जागरूक किया जाएगा बल्कि उन्हें अपने घर के आसपास वृक्षारोपण के लिए पौधे भी वितरित किये जाएंगे।

स्कूल की छात्रा वैष्णवी का कहना है कि जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहा है यह दूषित वातावरण के कारण ही है, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। इसीलिए हम स्वच्छ सांस ले सके इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। छात्रा ऋचा सैनी का कहना है कि वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है। प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम जो संदेश दिया है वह सभी को अपना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़कर हम अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर थाना कनखल की जगजीतपुर पुलिस चौकी की टीम भी जागरूकता रैली निकाल रहे बच्चों की सुरक्षा में तैनात रही। चौकी प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण सभी को करना चाहिए। साल में एक नहीं कम से कम दो पेड़ जरूर लगाने चाहिए। स्कूल के बच्चों ने चौकी प्रभारी को एक पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर स्कूल की धर्म शिक्षिका ने मंत्रोच्चार कर शुभकामनाएं दी।