दोहरे हत्याकांड के सात दोषियो को कोर्ट ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा




Listen to this article

न्यूज 127.
ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विचाराधीन अभियोग में सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोहरा हत्याकांड में प्रदेश स्तर के चिन्हित माफिया सहित 7 अभियुक्तों को आजीवान कारावास तथा 1,00,000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

2107 में दर्ज हुआ था मुकदमा
जानकारी के अनुसार 09.07.2017 को थाना कोतवाली पर आमिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 125/2017 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि बनाम 1. तारीक, 2. राजू, 3. राशिद, 4. शारिक पुत्रगण शप्पो पहलवान निवासीगण मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ, 5. ताविश पुत्र सारीक निवासी उपरोक्त, 6. शाकिब पुत्र ताहिर निवासी गांव हाजीपुर थाना खरखौदा मेरठ, 7. कासिफ उर्फ चीता पुत्र रहीस निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, 8. फईक पुत्र शप्पो निवासी इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत हुआ।

एक आरोपी दोष मुक्त, एक की जेल में बीमारी से मौत
विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त नदीम पुत्र युनुस निवासी सलीमपुर दिल्ली जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। दिनांक 17.08.2024 को माननीय न्यायालय एडीजे-2 द्वारा मे प्रकाश में आये अभियुक्त नदीम पुत्र युनुस निवासी सलीमपुर दिल्ली दोषमुक्त किया गया। फईक उपरोक्त की जिला कारागार मे बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है।

कोर्ट पैरोकार हैड कांस्टेबल सोनू कुमार पैरवी बनी मजबूत आधार
उक्त अभियोग में जनपद स्तर पर घटित जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिहिन्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध (नोडल अधिकारी मानटरिंग सैल) निकट पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा माननीय न्यायालय मे कोर्ट पैरोकार है0 कां0 सोनू कुमार द्वारा अभियोग की लगातार सशक्त प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 20.08.2024 को दोहरा हत्याकांड में माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश-2 मेरठ द्वारा दोष सिद्धि पर प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन कारावास व 1,00,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अभियुक्त शारिक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ प्रदेश स्तर चिन्हित माफिया है।

इन्हें सुनाई कोर्ट ने सजा
1-शारिक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ। गैंग संख्या डी-103, (हत्या दिनांक 04.12.2017)
2-तारीक पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
3-राजू पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
4-राशिद पुत्र शप्पो पहलवान निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
5-ताविश पुत्र सारीक निवासी मोहल्ला इस्माईल नगर थाना कोतवाली मेरठ।
6-शाकिब पुत्र ताहिर निवासी गांव हाजीपुर थाना खरखौदा मेरठ।
7-कासिफ उर्फ चीता पुत्र रहीस निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ।