भारत ने पाकिस्तान को हॉकी टूर्नामेंट में 2-1 से हराया




Listen to this article

न्यूज 127.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक कदम और आगे बढ़ाया है। शनिवार को पूल स्टेज के एक मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने दोनों गोल दागे।

भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था।

दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था।