न्यूज 127.
बंदरकोट में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में एक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को समय लगभग 2.00 बजे दोपहर थाना थलीसैंण क्षेत्रांतर्गत ठाकुलसरी, बंदरकोट बीरोंखाल में एक पिकअप वाहन यूके 07CA 0871 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस वाहन में सवार 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। इस वाहन में चार स्कूली बच्चों द्वारा लिफ्ट ली गई थी जिनमें 03 बच्चों को मामूली चोटें आई है और एक बच्चा ज्यादा सीरियस है जिसे रामनगर रेफर कर दिया गया है, थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है। मृतकों के नाम आनंद सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन धुमाकोट 60 वर्ष (चालक), मोहन सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धुमाकोट 65 वर्ष और अर्जुन सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तहसील बीरोंखाल 60वर्ष है। घायल बच्चों के नाम सानू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी बिरोखाल उम्र 16 वर्ष, अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष, आदित्य पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी ठकुरसारी बिरोखाल उम्र 14 वर्ष और आयुष पुत्र चंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी उम्र 11 वर्ष है। आयुष की हालत अधिक गंभीर होने पर उसे रामनगर रेफर किया गया है।
बंदरकोट बीरोखल में वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, चार स्कूली बच्चे घायल


