प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया हरकी पैडी क्षेत्र में निर्माण कार्यों का निरीक्षण




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार ​रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरकी पैडी पुलिस चौकी का निर्माण कार्य नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिये।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरकी पैडी क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा करीब डेढ़ करोड़ के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि भल्ला इंटर कॉलेज में स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। इंडोर कॉम्पलैक्स का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इन निर्माण कार्यों का उद्घाटन मुख्यमंत्री पु​ष्कर सिंह धामी द्वारा प्रस्तावित है। हरकी पैडी पुलिस चौकी के निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।