दून पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक हुआ लंगड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
देहरादून पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर वाहन चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार जनपद में त्योहारी सीजन को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। चेकिंग के दौरान प्रेमनगर टी स्टेट में पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने घायल बदमाश का नाम अनुभव त्रिपाठी बताया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी शातिर अतंरराज्यीय वाहन चोर है और लखनऊ में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। अस्पताल पहुंच कर घायल बदमाश का हाल जाना और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस का कहना है कि अनुभव और उसके साथी यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।