पतं​जलि ने अश्वगंधा के पौधे किये वितरित




Listen to this article

न्यूज 127.
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजित अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार ने निःशुल्क अश्वगंधा पौधों का वितरण किया।

डॉ. उदयभान ने बताया कि दिव्य नर्सरी, हरिद्वार से संचालित यह निःशुल्क पादप वितरण कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसमें अश्वगंधा परिचय पुस्तिका तथा अश्वगंधा युक्त पतंजलि उत्पाद संबंधी विवरण पुस्तिका भी प्रदान की जा रही हैं।

कार्यक्रम में पतंजलि के वैज्ञानिक डॉ. रमाशंकर, डॉ. उदय भान प्रजापति, कु. सीनू व नर्सरी के कर्मयोगी राकेश चौहान, सतेंद्र कुमार, रफल कुमार, सुनीता कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग कर रहे हैं।