युवती को झांसा देकर अवैध संबंध बनाने वाला 5 हजार का इनामी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने वाले आरोपी को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तार पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित था।

कोतवाली रानीपुर पर युवती द्वारा सूचना दी गई थी कि रोहित गोस्वामी नाम के युवक से उसकी डेढ वर्ष पहले जान पहचान हुई। युवक ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता को अपने झांसे में लिया और शादी करने का प्रलोभन देकर होटल में कई बार अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में तत्काल मु0अ0सं0 434/24 धारा 376(2)(एन),504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी के पकड़ से बाहर होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषित किया गया। लगातार प्रयास के बाद रानीपुर पुलिस टीम ने कल दिनांक 24.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को टिबडी फाटक रानीपुर क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।