न्यूज 127.
एक प्रतिष्ठित कॉलेज की कक्षा में उस वक्त प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम की भी आंखें शर्म से झुक गई जब उन्होंने एक क्लास रूम में एक छात्र को अपनी सहपाठी छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। माफी मांगने पर दोनों से लिखित माफीनामा लिखवा कर उनके परिचय पत्र जब्त कर लिये गए हैं
यह मामला बरेली के कॉलेज का है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार गुरूवार की सुबह 11 बजे एमए समाजशास्त्र का छात्र सहपाठी छात्रा के साथ एक कक्ष में आपत्तिजनक हालत में मिला। दोनों को विभागाध्यक्ष के पास ले जाया गया। जहां चेतावनी देते हुए दोनों को छोड़ दिया गया। कॉलेज के मुख्य नियंता के मुताबिक कॉलेज में अनुशासन का उल्लंघन करने पर एक छात्र-छात्रा पर कार्रवाई की गई है। उनके परिचयपत्र जब्त कर लिए हैं। अब वो कॉलेज नहीं आ सकेंगे, केवल परीक्षा देने ही कॉलेज आएंगे।