दीपक चौहान, न्यूज 127.
पर्वतीय बंधु समाज समिति के नेतृत्व में रविवार को भू-कानून स्वाभिमान रैली निकाली गई। यह रैली ऋषिकुल मैदान से हरकी पैड़ी तक निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

रैली में कहा गया कि अपनी जमीन और जमीर को बचाने के लिए वह निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। मूल निवास और भू-कानून स्वाभिमान रैली के माध्यम से इस बार आर या पार की लड़ाई लड़ी जा रही है।