दीपक चौहान, न्यूज 127.
एक पीआरडी जवान की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना यूपी के जिला कुशीनगर की बतायी गई है। जानकारी के अनुसार पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी की हत्या की गई है। वह रात में तीन जवानों के साथ गश्त पर थे।
रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध को रोकने पर उसने लोहे की रॉड से वार कर दिया। लोहे की रॉड से हुए वार से पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया उसे साथी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आरोपी विपिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।