दीपक चौहान, न्यूज 127.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई। ऐसे मकान मालिक जिन्होंने अपने यहां रखे किरायेदारों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं कराया उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
जनपद हरिद्वार में रविवार सुबह से चलाए गए सत्यापन अभियान में 1532 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 222 मकान मालिकों पर माननीय न्यायालय का चालान कर 22,20,000 का जुर्माना लगाया गया। 66 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 26,500 नगद जुर्माना वसूला गया।