नशे में पत्नी को छत से फेंकने का सनसनीखेज मामला,वीडियो सुनिये




Listen to this article

नवीन चौहान,

http://youtu.be/BqmIMt5PP7U

हरिद्वार। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति के अपनी पत्नी को छत से फेंकने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोपी व्यक्ति ने महिला ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पीड़िता को उसके पिता के घर पर भेज दिया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरषार्थी मार्केट के समीप बीएसएनएल ऑफिस से सटी कालोनी है। इस कालोनी में एक युवती ने पड़ोस के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के उपरांत पति ने अपनी पत्नी के मायके जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके कुछ दिन बाद से पत्नी से मारपीट करने लगा। शनिवार की रात्रि को व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारन पीटना शुरू कर दिया। वह पत्नी को छत से फेंकने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गये। युवती को बचाया जा सका। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने पीड़िता को उसके मायके भेंज दिया है। आरोपी पति शराब और जुंए की लत लगी है। जिससे पीड़िता परेशान है।