दबंगों की गुंडागर्दी का तांडव, डंडों से पीटकर की युवक की हत्या, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों ने एक ढाबे पर रोटी खाने आये एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने ढाबा मालिक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिये ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पूरा मामला रंजिश और आपसी लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। घटना मंगलौर की है।
मंगलौर थाना क्षेत्र के पैसेफिक होटल के पास न्यू लक्स पंजाबी ढावा है। इस ढाबे को इस्तकार नाम का व्यक्ति किराये पर चलाता है। जबकि आसफनगर निवासी प्रमोद चौधरी इस ढाबे की जमीन का मालिक है। प्रमोद चौधरी प्रॉपर्टी का कारोबार करता है जिसका ढाबे में ही ऑफिस हैं। शनिवार की रात्रि करीब साढे़ आठ बजे प्रमोद का रिश्ते में भांजा रोहित और अतुल ढाबे पर खाना खाने आ गये। रोहित और अतुल ने खाने का आर्डर कर दिया। इसी दौरान प्रमोद के प्रॉपर्टी के कारोबार से जु़ड़ा बबलू त्यागी नाम का व्यक्ति वहां आ गया। बबलू और प्रमोद चौधरी की बातचीत के बाद गर्मागर्मी से बहस होने लगी। बबलू वहां से नाराज होकर चला गया। करीब 20 मिनट बार बबलू अपने एक दर्जन से अधिक साथियों को कार में भरकर वहां आ गया। ढाबे में तोड़फोड़ करते हुये बबलू और उसके साथियों ने प्रमोद और वहां बैठे रोहित और अतुल पर डंडों से हमला बोल दिया। डंडा लगने से रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि बबलू और उसके साथियों का तांडव चलता रहा। मारपीट की घटना की सूचना पर मंगलौर कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी अपराधी तत्व मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रोहित की शिनाख्त मोहनपुरा निवासी तेजराम के पुत्र के रूप में हुई है। ढाबा मालिक इस्तकार पुत्र इलियास निवासी बहेड़ी राजपूतान थाना मंगलौर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड की वजह लेनदेन के चलते रंजिश की बताई जा रही है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर देंगी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *