न्यूज 127. मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी कर तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जतायी है। आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, गहरे दबाव वाला क्षेत्र अभी श्रीलंका के तटीय इलाके के नजदीक पूर्व-पूर्वपश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा और अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार यह 30 नवंबर को सुबह तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट के नजदीक करईकल और महाबलिपुरम के बीच से निकलेगा। इस दौरान चक्रवाती हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा से 70 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के प्रभाव के दौरान भीषण बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इसका सबसे अधिक असर चेन्नई के तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। अधिक खतरे वाले स्थानों पर आपदा राहत टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं।