न्यूज 127.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी वहां मौजूद रही। गुरूवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली।
शपथ लेने के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ, प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। फिलहाल लोकसभा की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।