Haridwar News: SSP प्रमेंद्र डोबाल की टीम ने दबोचे दो शातिर वाहन चोर




Listen to this article
  • शौक पूरा करने के लिए बीएससी और आईटीआई पास युवक बन गए चोर

दीपक चौहान.
SSP हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाया जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। इनमें से एक पोक्सो एक्ट में भी जेल जा चुका है।

रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को टटोलते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया। दिनांक 05.12.24 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा CIU की टेक्निकल टीम की मदद से दौराने चेकिंग पथरी पावर हाउस से 02 अभियुक्तों हिमान्शु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह को मु0अ0सं0 467/2024 से संबंधित मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया।

दोनों आरोपी मंडावली बिजनौर के निवासी हैं वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बी0एस0सी0 फाईनल का छात्र है व आरोपी अमित पाल MS कॉलेज श्यामपुर पुर से ITI (2nd year) कर रहा है जो मार्च 2024 में थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व 376 ipc में जेल गया है।

दोनों आरोपियों के घर की आर्थिक स्थिति सही न होने पर घर से पैसा कम मिलने के कारण महंगे शौक, अच्छा रहन सहन की चाहत व नशे की लत पूरी न होने पर दोनों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के वाहनों को बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करने का प्लान बनाया।

आरोपियों ने हरिद्वार, सहारनपुर, आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिनकी निशांदेही पर भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिलें बरामद की गई। जिनमें से 03 मोटर साइकिलें कोतवाली रानीपुर व 02 मोटर साइकिलें थाना कनखल से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी
1- मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रजि० नं० UK08 AL 4365 सम्बन्धित मु0अ0सं0-492/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना रानीपुर,
2- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रजि० नं0-UK 08 AX 8262 सम्बन्धित मु0अ0सं0-401/2023 थारा 379 भा०द०वि० थाना कनखल
3- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रजि० नं0-UK08 AJ 5405 सम्बन्धित मु0अ0सं0-368/2024 धारा-303 (2) बीएनएस थाना कनखल हरिद्वार
4- मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला चेसिस नम्बर MBLHAR082HHF35065 इंजन नं0 HA10AGHHEH63333 व रजि० नं0- UP 11 BE 7791,
5- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला इंजन नं0-10EJDHE05778,
6- मो0सा0 हीरो एच०एफ० डीलक्स रंग नीला काला चेसिस नम्बर-MBLHA11ALF9C09430 इंजन नं0-HA11EJF9C03520 रजि० नं0-UP11AY3129
7- मो0सा0 एच०एफ० डीलक्स रंग काला इंजन नं0-HA11EMJ9A21353 ,
8- मो0सा0 पल्सर एन0एस0 200 सी०सी० रंग सफेद चेसिस नम्बर-MD2A36FZ4ECB93406 इजन नं0-JLZCEB82550
9- रजि० नं0-DL8 SBP 1980