दीपक चौहान.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस चुराए गए इलैक्ट्रानिक आइटम, कपड़े व जेवरात बरामद किये हैं, जिनकी कीमत करीब आठ लाख रूपये बतायी गई है। आरोपी यूपी और उत्तराखण्ड में दर्जनो घंटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि 16.10.24 की रात्रि रायसी स्थित दुकान से मोबाईल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व दिनांक 25.11.24 की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान तोड़कर लाखो के कपडे व नगदी चोरी संबंधी प्रकरणों में पीड़ित पक्षों द्वारा दी गई शिकायत कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किये गये। लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सीओ लक्सर व प्रभारी निरीक्षक लक्सर को तत्काल मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।
खुलासों के लिए गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अलग-अलग माध्यमो से जानकारी जुटाई गयी।
हाल फिलहाल ही सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना की जानकारी कर कडी से कडी जोड़ कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस टीम ने दिनाकं 05.12.2024 को लक्सर क्षेत्र से 02 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ दबोचा। पुलिस ने बताया कि देवबन्द सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने अपनी निजी जरुरतो को पूरा करने के लिये दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों/मकानो की रैंकी की गई और फिर रात में सेंध लगाकर इन घटनाओं का अंजाम दिया।
यह विशेष तौर पर उन मकान/ दुकान को अपना निशाना बनाते थे जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो और फिर जहां चोरी करनी होती थी वहां दुकान/मकान में एक छोटा सा छेद करके पूरा सामान चुरा लेते थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को एक जगह एकान्त स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे और मामला शान्त होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे। गिरफ्तार आरोपी जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 और रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार है।