न्यूज 127.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के नामों की अभी तक घोषणा नहीं कर सकी है।
पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों पर मंथन के लिए कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई, लेकिन इस बैठक के बाद भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रीतम सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठक मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं विधायक प्रीतम सिंह ने निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है। उनका कहना हैकि कांग्रेस सभी निकायों में रिकार्ड जीत दर्ज करेगी।