भेल में कारों से हुड़दंग मचाकर भय फैलाने वाले 60-70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा




Listen to this article

न्यूज 127.
रानीपुर कोतवाली के बीएचईएल क्षेत्र में कारों से स्टंट करते हुए हुड़दंग करने और हवाई फायरिंग करने वाले अज्ञात छात्रों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में 60—70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। ये सभी छात्र एक नामचीन स्कूल के बताए गए हैं जो फेयरवेल पार्टी के बाद हुड़दंग कर रहे थे। भेल क्षेत्र में सरेआम हुड़दंग मचाकर हवाई फायरिंग करने वाले छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में अधिकतर छात्र नाबालिग ​दिखायी दे रहे हैं। वायरल वीडियो में भेल स्टेडियम के बाहर महंगी कारों से स्टंट करते छात्र दिखाई दे रहे हैं। एक छात्र असलहे से फायरिंग भी करता दिख रहा है। आतिशबाजी कर हुड़दंग मचा रहे छात्रों ने भय का माहौल पैदा किया। बताया जा रहा है कि एक बड़े होटल के खिलाफ भी इस मामले में जांच की जा रही है। ये सभी छात्र फेयरवेल पार्टी के बाद एक साथ इकट्ठा हुए थे। एसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।