haridwar press club ने वाजपेई को दी श्रद्धांजलि, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। शब्द शास्त्री व हिन्दी व्याकरण के पाणिनी कहे जाने वाले आचार्य किशोरी दास बाजपेई की 121वीं जयंती सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पत्रकारों व समाज के गणमान्य नागरिकों ने कनखल स्थित चौक बाजार में अपकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात प्रेस क्लब प्रांगण में उनकी मूर्ति पर मार्ल्यापण उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान ने श्री वाजपेई जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। उन्होंने वाजपेई जी द्वारा रचित पुस्तकों को पत्रकारों से पढ़ने का आह्वान किया। कहा कि अच्छा लिखने के लिए तथा हिन्दी व्याकरण के ज्ञान के लिए श्री वाजपेई की रचनाओं को अवश्य पढ़े।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी व महामंत्री अमित गुप्ता ने भी अपनी वाक्यांजलि अर्पित की। इस दौरान सुनील दत्त पाण्डेय, दीपक नौटियाल, दीपक मिश्रा, नरेश गुप्ता, बालकृष्ण शास्त्री, धर्मेन्द्र चौधरी, आशीष मिश्रा, महेश पारीक, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा गांधीवादी, श्रवण झा समेत अनेक पत्रकार मौजूद थे।