हरिद्वार मेयर और 60 पार्षदों का भाग्य मतपेटी में बंद, इन वार्डो में भाजपा को झटका




Listen to this article

न्यूज 127
हरिद्वार मेयर और 60 पार्षदों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया है। हरिद्वार में शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव सकुशल संपन्न हो गए है। कुछ बूथों पर छिटपुट झड़पों हुई। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते विवाद को सुलटा लिया गया। 25 जनवरी को मतगणना होगी तब तक के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मतगणना होने तक समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को मेयर और पार्षद बनाते रहेंगे और प्रचंड जीत का दावा करते रहेंगे।
हरिद्वार में सुबह आठ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए। युवाओं और बुजुर्गो ने अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह दिखाया। हरिद्वार निकाय चुनाव की बात करें तो मतदाता बेहद शांति दिखाई दिए। साइलेंट वोटिंग होने के चलते अभी कुछ कहना संभव नही है। लेकिन हरिद्वार मेयर की सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिला। चुनाव प्रचार के दौरान मुकाबले से बाहर दिखाई देने वाली कांग्रेस ने आखिरी के चार दिनों में जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। जिसके चलते मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर देखने को मिला। कई वार्डो में चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहेंगे।
निकाय चुनाव में भाजपा को झटका लगेगा जबकि हरिद्वार में कांग्रेस पार्षदों की बेहतर परफारमेंस दिखाई देगी। कुछ वार्डो में निर्दलीय ने अपनी ताकत का एहसास भाजपा को कराया है। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आम आदमी पार्टी का इस निकाय चुनाव में खाता खुलेगा। जबकि आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी का मत प्रतिशत बढ़ेगा। भाजपा की बात करें तो उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार और कनखल में उसका वर्चस्व पूर्व की भांति कायम रहेगा। ज्वालापुर में भाजपा को बड़ा नुकसान देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश बालियान का चुनाव प्रचार मुकाबले में आ चुका है।
हालांकि निकाय चुनाव में नगर विधायक मदन कौशिक की प्रतिष्ठा पूरी तरह से दांव पर लगी हुई है। मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्ना नगर में उनको वोट हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और मतदाताओं के घरों पर जाना पड़ा। फिलहाल तो चर्चाओं का दौर जारी है। अभी चुनाव का रोमांच मतगणना तक बरकरार है। भाजपा की रणनीति और चुनाव के परिणाम भाजपा को सोचने पर विवश जरूर करेंगे।