न्यूज 127
शिवालिक नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा में जबरदस्त भीतरघात देखने को मिला। शिवालिक नगर की जनता ने बेहद ही साइलेंट तरीके से मतदान किया। जबकि कई वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा को काफी नुकसान दिया है। हालांकि शातिपूर्ण तरीके से चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। 25 जनवरी को मतगणना के बाद स्थिति साफ होगी और जनता की जीत होगी।
करीब 40 हजार की पोलिंग बूथ में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप की तरफ जनता का झुकाव देखने को मिला। जबकि भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के पांच साल के कार्यकाल में उनके व्यवहार से जनता में खासी नाराजगी देखने को मिली। जबकि भाजपा का कैडर वोट प्रत्याशी के लिए मददगार साबित हुआ।
अगर बात मतदान की करें तो शिवालिक नगर में एक परिवर्तन की लहर साफ दिखाई दी। वहां जनता में भाजपा से कम और प्रत्याशी को लेकर खासी नाराजगी रही। यही कारण रहा कि जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर चला गया। अब देखना होगा कि भाजपा संगठन जनता की नाराजगी को दूर करने में कितना कामयाब हो पाया। वही भाजपा की एक दूसरी टीम भीतरघात में जुटी रही। शिवालिक नगर पालिका परिषद का चुनाव परिणाम बेहद ही चौंकाने वाला रहेगा। यहां की जनता बेहद जाग्ररूक है।
शिवालिक नगर पालिका में जनता की जबरदस्त जीत, भाजपा में भीतरघात


