Ancounter: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना बहादराबाद पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर एसएसपी भी जीडी अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घायल बदमाश का हाल जानने के बाद मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली।

पुलिस सूचना मिली की कलियर की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार पर दो संदिग्ध अस्लाह के साथ शान्तरशाह बढेडी की तरफ आ रहे हैं। दोनों संदिग्ध पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाते हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुलदासपुर माजरा को जाने वाली सडक हाईवे पर चेकिंग की तो उक्त वाहन पुलिस चैकिंग देखकर मुलदासपुर माजरा को जाने वाले सडक की ओर भाग गया।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो उक्त वाहन बिजली के पोल पर टकरा गया। उक्त वाहन से एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस पार्टी के ऊपर फायर करना शुरु कर दिया। बदमाश को आत्मसमर्पण के लिए कहने पर भी न मानने पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायर किया गया तो उक्त बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया व दूसरे बदमाश को पुलिस द्वारा गाडी के अन्दर ही ड्राईविंग सीट पर दबोच कर पकड लिया गया।

दोनो बदमाशो के कब्जे से एक तमंचा, 500- 500 रुपये के कुल 02 लाख रुपये के नकली नोट व वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या UK 17 TA 0953 बरामद की गयी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरिद्वार रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त
1- जुल्फकार पुत्र अल्ला रखाँ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुन्हारी थाना लक्सर हरिद्वार (घायल)

2- नसीम पुत्र निसार उम्र- 32 वर्ष निवासी ग्राम पीपली थाना लक्सर हरिद्वार