DIG कलानिधि नैथानी ने दिये निर्देश रोटेशन में लगायी जाए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने सोमवार को जनपद बागपत के थाना दोघट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षकगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर खडे लावारिस/ माल मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए समय से कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी बैरक में पंखा, कूलर की स्थिति सही नहीं पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों की रोटेशन में ड्यूटी लगायी जाये, किसी भी चौकी पर पुलिसकर्मी एक वर्ष से अधिक तैनात न रखा जाए, रोटेशन में ड्यूटियां बदलती रहें।

डीआईजी ने कहा कि थाने पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। अपह्रताओ की बरामदगी के कई मुकदमे पैन्डिंग होने पर टीम गठित कर अपह्रताओं की बरामदगी कराते हुए अभियोग का सफल अनावरण कराने पर जोर दिया। कहा कि थाना परिसर आगंतुक सुलभ बनाया जाए तथा थाना परिसर/मैस/ बैरक में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

डीआईजी ने कहा कि धारदार/ जानलेवा हथियार से घटना होने पर औपचारिक कार्यवाही कर इतिश्री न करे अपितु एफआईआर दर्ज करें। जनपद में सक्रिय/ अभ्यस्त (चोरी, लूट, डकैती) के अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करें।
थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिये गये।