एक ही मकान में पानी के दो बिल, लोगों का फूटा गुस्सा




Listen to this article

न्यूज 127.
पेयजल विभाग द्वारा भेजे जा रहे पानी के बिलों को लेकर उपभोक्ताओं में रोष है। उनका कहना है कि एक ही मकान में दो अलग अलग नाम से पानी के बिल भेजे जा रहे हैं। जगजीतपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को लगे कैंप के दौरान अपना विरोध जाते हुए नारेबाजी भी की।
जगजीतपुर में रामलीला ग्राउंड में पानी के बिल जमा कराने के ​लिए विशेष कैंप लगाया गया था। इस कैंप में ऐसे तमाम लोग पहुंचे जिन्होंने अपने पानी के बिलों को गलत होने का आरोप लगाया।

शिवम चौधरी ने बताया कि उनके एक ही मकान में दो पानी के बिल आए हैं। एक बिल उनकी दादी राजेश देवी के नाम है और दूसरा बिल स्वयं उसके नाम है। एक बिल 2700 रूपये का है जबकि दूसरा बिल 1500 रूपये का है। ​शिवम का कहना है कि जबकि उनके घर पर एक ही पानी का एक ही मीटर लगा है। जो बिल भेजे गए हैं उनके कनेक्शन संख्या अलग अलग है और पता एक ही है। दोनों में रीडिंग दर्ज है। इसी तरह जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक बिल उनके नाम आया है जबकि एक ही मकान का दूसरा बिल उनकी मां अनीता देवी के नाम से आया है। ऐसे दर्जनों लोग अपनी शिकायत लेकर आज कैंप में पहुंचे।

कैंप में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि कुछ बिल ऐसे हैं जिन्होंने मीटर हटाकर सीधे पानी का इस्तेमाल किया है। ऐसे लोगों के बिल कार्मिशियल के अनुसार बनते हैं, इसीलिए ये बिल अधिक आए हैं। वार्ड 56 के पार्षद यादराम वालिया उर्फ लक्की का कहना है कि जो बिल गलत आए हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।