अस्पताल में हंगामा कर कर्मचारी को घायल करने वाले बहादरपुर जट के अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादरपुर जट निवासी राजन की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा करने वालों के खिलाफ कनखल थाने में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा न्यू हरिद्वार मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के कर्मचारी की ओर से दर्ज कराया गया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि घटना की रात बहादरपुर जट के कुछ युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें वह घायल हो गया।
कनखल थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि हिंसक भीड द्वारा हमला किया गया। पीड़ित गौरव वालिया द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक 16/03/2025 को रात्रि लगभग 11 बजे अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अस्पताल में आये ग्राम बहादरपुर जट के कुछ अज्ञात युवकों द्वारा मेरे साथ गाली गलौच की गई और मारपीट करने लगे। मेरे द्वारा विरोध करने पर उनमें से किसी व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मेरे सिर पर वार किया गया, जिसमें मुझे गम्भीर चोट आयी, जिससे मेरा शारीरिक व मानसिक स्वास्थय प्रभावित हुआ है। पीड़ित का कहना है कि इस घटना के बाद उसकी जान की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। इन लोगो ने जाते हुये मुझे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को उसने बताया कि घटना के बाद से वह डर गया था इसलिए घटना के दिन रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना कनखल पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।