राजन हत्याकांड: 36 घंटे से पहले मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादरपुर जट गांव के राजन हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत 6 नामजद आरोपियों को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे भी बरामद किये हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभी दबिश दे रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे का समय दिया था। मुख्य आरोपी जतिन चौधरी का काफी लंबा अपराधिक इतिहास है। विधायक खानपुर के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग प्रकरण में भी आरोपी शामिल था। उत्तराखंड के लोगों से गाली गलौच के वीडियो को लेकर विधायक खानपुर से हुई थी रंजिश।

बतादें 17.3.2025 को बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण द्वारा थाना पथरी पर आकर एक शिकायती प्रार्थनापत्र हर्ष चौधरी आदि द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजन के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्द प्रयोग कर जांघ में गोली मारना जिससे राजन की मृत्यु हो जाने के संबंध में दिया। तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। दो पक्षों के झड़प में घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मातहत संग मौके पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर आक्रोशित आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप आरोपित को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए 10 पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। संवेदनशीलता को देखते हुए बहादरपुर जट गांव में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस की आला अधिकारियों सहित पीएसी एवं स्थानीय पुलिस को नियुक्त किया गया।

क्षेत्र में एक्टिच होकर विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की धरपकड के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गई तथा दिन रात की अथक मेहनत एवं टीम वर्क के बाद इस घटना में शामिल होने के 06 आरोपित को 02 अवैध तमंचों व कारतूस के साथ दबोचा।

पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26.2.2025 की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। पुलिस का कहना है कि विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपितों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है।

पकड़े गए आरोपी
1- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार
3- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र.
4- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
5- हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर
6- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

आपराधिक इतिहास जतिन चौधरी-
1- मु.अ.स. 304/23 धारा 147, 148, 307, 504 ,506 भादवि थाना रानीपुर
2- मु.अ.स. 116/20 धारा 147, 148, 336, 34 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम थाना ज्वालापुर
3- मु.अ.स. 336/22 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व 3(1)(द) SC/ACT थाना पथरी
4- मु.अ.स. 338/22 धारा 504/506 भादवि थाना पथरी
5- मु.अ.स.358/22 धारा 20/21/30/3/25 शस्त्र अधिनियम थाना पथरी
6- मु.अ.स. 448/22 धारा 351(3)/352 BNS व 3(1)(द) SC/ST ACT थाना पथरी
7- मु.अ.स. 450/24 धारा 109/191(3)/352 BNS थाना पथरी
8- मु.अ.स.175/25 धारा 103(1)/190/192/191(3)/61(2)(ए) BNS व 3(1)(द)/3(2)(वी) SC ST ACT थाना पथरी
9- मु.अ.स.186/23 धारा 307/120(बी)/427/148/504/506 भादवि थाना बसन्त बिहार दे.दून
10- मु.अ.स. 300/23 धारा 307/452/504/506/34 भादवि थाना राजपुर दे.दून
11- मु.अ.स. 180/24 धारा 505(2) BNS कोत.नगर दे.दून