बछड़ा चोरी कर भाग रहे गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात गौतस्करों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की सूचना पर रात में ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक देर रात्रि नवोदयनगर के पीछे गुर्जर बस्ती से बछड़ा चोरी कर भागे कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम की देर रात बदमाशों से आन्नेकी रोड के जंगल के पास मुठभेड हुई।

कार के सड़क किनारे कच्चे में फंसने पर नीचे उतर कर भाग रहे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन मे गिर गया और उसके दो साथी जंगल की ओर भाग गये।

घायल बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ जुम्मन पुत्र भुल्लन सिंह निवासी ग्राम देदनोर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जिसका उपचार चल रहा है पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित आला अधिकारी मौके पर एवं जिला अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति की जायजा लेते हुए फरार बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने गोवंश चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे।