न्यूज 127.
हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में वर्तमान में 23 बंदी एचआईवी पॉजिटिव लक्षण के हैं। इन सभी मरीजों का नियमानुसार इलाज किया जा रहा है। हालांकि ये सभी मरीज पुराने हैं और जेल में आने से पूर्व ही इनका एचआईवी का इलाज चल रहा था। जेल में भी इनका नियमानुसार अलग बैरक में रखकर इलाज कराया जा रहा है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कुछ समाचार चैनल और सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर प्रसारित हो रही है कि दिनांक 07.04.2025 को जिला कारागार, हरिद्वार में आयोजित हेल्थ कैम्प में 15 बंदी एच०आई० वी० पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि यह खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है। दिनांक 07.04.2025 को आयोजित हेल्थ कैम्प में टी०बी० की जांच हुई थी, न कि एच०आई०वी० की।
इस सम्बंध में उन्होंने अवगत कराया है कि समय-समय पर कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसके अन्तर्गत एच०आई०वी० का भी परीक्षण किया जाता है। समय-समय पर आये 23 बंदियों में एच०आई०वी० के लक्षण मिले थे तथा उक्त 23 बंदियों में से कुछ बंदी लगभग 05 माह, कुछ 06 माह, कुछ 02 माह, कुछ 01 माह से कारागार में निरूद्ध हैं तथा 01 बंदी जो कि लगभग 10 वर्ष से इस कारागार में निरूद्ध है, भी एच०आई०वी० पॉजिटिव है। एच०आई०वी० पॉजिटिव पाये गये उक्त बंदी का ए०आर०टी० सेंटर से उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने भी बताया कि जिला कारागार में वर्तमान में 23 बंदी एचआईवी पॉजिटिव लक्षण वाले हैं। इनमें से 21 पूर्व में ही कारागार में निरूद्ध है, जबकि दो सप्ताहभर पहले ही कारागार में निरूद्ध हुए हैं। इन सभी को नियमानुसार इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
Big news: रोशनाबाद जेल में 23 बंदियों पर HIV की मार, जेल अधीक्षक का पलटवार

