haridwar distributors association: हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने आनलाइन मार्केटिंग का किया विरोध




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। गुरूवार को एसोसिएशन की बैठक का आयोजन चंद्राचार्य चौक स्थित होटल में किया गया। जिसमें सभी व्यापारियों ने एक सुर में आन लाइन मार्केटिंग का विरोध किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेल दुकानदार बहुत परेशानी में आ गया है। दुकानदार के साथ साथ कर्मचारियों के सामने भी आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो रही है। दुकानों से ग्राहक गायब हो रहे हैं। लोगों को अपनी दुकान बेचने तक का फैसला लेना पड़ रहा है। लगभग 40 करोड़ लोगों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारी सबसे अधिक टैक्स भी देता है फिर भी सरकार उसका शोषण कर रही। ऑनलाइन से लोग ठगी का शिकार भी होते है फिर भी सरकार उन कंपनियों पर मेहरबान है।

कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण बाकी व्यापार चौपट हो रहा है। सरकार छोटे व्यापारियों को विशेष छूट दे जिससे उनका भी कारोबार चल सके। सारे कानून छोटे व्यापारियों पर थोपे जाते हैं। बड़े पूंजीपतियों के बैंक लोन भी माफ कर दिया जाता है।

इस अवसर पर संरक्षक मनोज अग्रवाल, राजकुमार अरोड़ा, उपाध्यक्ष शलभ गोयल, शशि मनचंदा, रूपेश गोयल, सचिव अतुल गोयल, अभितेश गुप्ता, अभिषेक बाटला, संदीप वैष्णव, दीपक कंसल, अभिषेक अग्रवाल, विपिन शर्मा, तरुण भाटिया, निखिल गोयल, अनिल ग्रोवर, कमल अरोड़ा, सुरेश साहनी, शुभम अग्रवाल, राकेश कंसल, प्रभास कंसल, राजीव सिंह, हेमेंद्र शुक्ला, अरविन्द मलिक, आयुष वर्मा आदि उपस्थित थे।