न्यूज 127.
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के एक आदेश से स्कूल संचालक असमंजस में हैं। यह आदेश है 14 अप्रैल को मनायी जाने वाली डॉ भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti) की जयंती को लेकर है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 अप्रैल को अपने अपने स्कूलों में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करें।
सरकार का ये आदेश स्वागत योग्य है, लेकिन इस आदेश को लागू कैसे करें इस पर सवाल उठ रहा है। केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर पहले ही राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने आज 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी विद्यालयों में अंबेडकर जयंती मनाने का आदेश जारी कर दिया है, अब मात्र दो दिन में कैसे शिक्षक व छात्र छात्राएं अंबेडकर जयंती की तैयारी करेंगे? जबकि कल शनिवार और परसों रविवार है। प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है अभी इस संबंध में उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है।
