न्यूज 127.
जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार थानों में नए थाना प्रभारियों की तैनाती की है। इन तबादलों के बाद माना जा रहा है कि संबंधित थाना क्षेत्रों में अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने शुक्रवार को जिन चार थानों में नए प्रभारी नियुक्त किये हैं उनके नाम है, थाना दौराला, थाना इंचौली, थाना लिसाड़ीगेट और थाना खरखौदा।
थाना दौराला का प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह को बनाया गया है। अभी तक ये स्वॉट टीम तृतीय के प्रभारी थे। प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक धीरज सिंह को थाना खरखौदा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार को शहर में थाना लिसाड़ीगेट का प्रभारी निरीक्षण बनाया गया है। प्रभारी सर्विलांस सैल उप निरीक्षक नितिन पांडेय को थानाध्यक्ष इंचौली की जिम्मेदारी दी गई है।