बांझ महिलाओं की सूनी गोद भरने की मन्नत लेकर किन्नर तीर्थयात्री कर रहे चारधाम यात्रा




Listen to this article

न्यूज127
महाराष्ट्र के नागपुर से किन्नरों का एक दल चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से रवाना होने से पहले मायादेवी मंदिर प्रागंण में पहुंचा। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देश की खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था और खुशहाली के लिए चारधाम यात्रा कर रहे है। बांझ महिलाओं की सूनी गोद को भरने की प्रार्थना भगवान बदरी विशाल से करेंगे। इसी के लिए पहलगाम आतंकी हमले से बेहद आहत किन्नरों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
यूं तो सभी लोग अपने परिवार और अपने जीवन में शांति खुशहाली के लिए ही मंदिरों में पहुंचते है। भगवान से अपने परिवार की खुशियों की कामना करते है। लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर से हरिद्वार पहुंचे किन्नरों के एक दल की चारधाम यात्रा देशवासियों के लिए है।
किन्नरों के दल ने बातचीत के दौरान मीडिया को बताया कि चारधाम यात्रा पर पहली बार जा रहे है। बेहद खुशी महसूस कर रहे है। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि गरीबों की तकलीफों को दूर करे। सभी को खुशियां दे। भगवान ने प्रार्थना कि है कि जिन लोगों को दस—दस सालों से बच्चे नही हो रहे, उनको बच्चों का सुख देखने को मिले। सभी बांझ महिलाओं के जीवन में बच्चों की किलकारियों की गूंज सुनाई दे।
पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों के नाम व धर्म पूछकर गोली मारी गई। हम तो मोदी से मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री जी आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। ताकि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को न्याय मिले।