न्यूज 127.
शहर के पॉश इलाके न्यू हरिद्वार कालोनी में दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर दर्शन करने पहुंची बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर ठग लिए। यह ठगी महिला को मोदी पेंशन का लालच देकर की गई। महिला को आरोपी अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसके जेवर ठग कर फरार हो गए।
यह घटना न्यू हरिद्वार कालोनी में स्थित हरिहर मंदिर पर हुई। भैरव कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला लक्ष्मी वापस घर लौटते समय हरिहर मंदिर में मत्था टेकने के लिए रूकी। इसी दौरान वहां दो अज्ञात युवक आए और लक्ष्मी को मोदी पेंशन में दो लाख रूपये दिलाने की बात कहकर मंदिर के बराबर में अंधेरे में ले गए। पीड़िता ने बताया कि वहां उन दोनों ने जबरन उसके हाथों से सोने के कड़े और अंगूठी निकलवा ली। जेवर उतरवाने के बाद वह दोनों यह कहकर वहां से फरार हो गएकि कुछ देर रूको हम पैसे लेकर आ रहे हैं। बताया गया कि दोनों बदमाश बिना नंबर की स्कूटी से आए थे। घटना के बाद बदहवास लक्ष्मी को देखकर मंदिर पहुंचे लोग उसके पास पहुंचे तब पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया। शहर के व्यस्त बाजार में ठगी की यह घटना होने से सनसनी फैल गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के बारे में जानकारी की। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जिसमें दोनों ठग नजर आ रहे हैं। फिलहाल पीड़िता के परिजनों की ओर से घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों ठगों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
मोदी पेंशन का लालच देकर बुजुर्ग महिला से ठगे सोने के जेवर


