डीएवी देहरादून के विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, बढ़ाया विद्यालय का गौरव




Listen to this article


न्यूज127
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में उल्लास और खुशी का वातावरण छा गया। विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि सफलता हमेशा अथक प्रयासों का ही फल होती है।


इस वर्ष छात्र ऋषभ रावत ने 98% अंक प्राप्त
कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर छात्रा अनुष्का रावत रहीं, जिन्होंने 97.4% अंक हासिल किए। छात्र पीयूष नेगी ने 97% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इनमें अंशिका ने 96%, प्रियांशी ममगाईं ने 96%, अंशुमन रावत ने 95.8%, कामाक्षी पुंडीर ने 95.6%, रुद्र तोपवाल ने 95.2%, आर्यन रमोला ने 94.6%, खुशी रावत ने 94.6%, अभिनव फुलोरिया ने 94.4%, स्नेहा ने 94.4%, अक्ष यादव ने 94%, दिव्या पंत ने 94% तथा गौरी थपलियाल ने 94% अंक प्राप्त किए।

विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह है कि विद्यालय के 35 से भी अधिक विद्यार्थियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल बन गया। शिक्षकगण, अभिभावक और समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व का अनुभव किया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की निष्ठा और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी स
माधिया ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि “यह सफलता सिर्फ अंकों की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, परिश्रम और सकारात्मक सोच की जीत है।” उन्होंने सभी स्टूडेंस को शुभकामनाएं दी।