धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के स्टूडेंटस ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लहराया परचम




Listen to this article

न्यूज 127
धू​म सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के स्टूडेंटस ने 10वीं और 12वीं की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में अपनी शैक्षणिक योग्यता का परचम लहराकर स्कूल का नाम गौरवांवित किया। स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान ने बच्चों के शैक्षिक उत्कृष्टता प्रदर्शन पर खुशी जा​हिर करते हुए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कक्षा 12 में विद्यालय का कुल परिणाम 98.08% रहा। तथा कक्षा 10 में विद्यालय का कुल परिणाम 100% रहा।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में दसवीं में पलक राजपूत 92.2% आदित्य राना 91.2 %, सुमन पलियाल 89%, आरुषि उनियाल 89%, मयंक चंद यादव 88.8%, मानसी प्रजापति 87.2%, आयुक्त राजपूत 85.8%, आयुषी 83.4% अंक तथा कक्षा 12 में अभिषेक कुमार वाणिज्य वर्ग में 86% व विज्ञान वर्ग में शिवानी गुप्ता 79% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों पर कहा कि हमारे विद्यालय समुदाय में अत्यधिक खुशी और गर्व का माहौल है। हमारे विद्यार्थियोंने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है, जो उनके कड़ी मेहनत, समर्पण और परिश्रम को दर्शाता है। हमारे प्रबंधन शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के अथक प्रयासों का प्रमाण हैं, जिन्होंने शैक्षिक विकास और प्रगति को बढ़ावा देने वाले एक पोषक वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम किया है। हमें अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है और हम उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को पहचानते हैं।

निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि स्कूल हमेशा से ही शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ रहा है। स्कूल के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं व समस्त स्टॉफ ने अनुशासित शैक्षणिक तावरण बनाकर कार्य किया। जैसा कि हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हैं, हम आगे की चुनौतियों को भी स्वीकार करते हैं। हम अपने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक समर्थन, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देना चाहूंगा। यह सफलता हमें और भी अधिक ऊंचाइयों की ओर प्रयास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करे।