न्यूज 127.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटे को सकुशल देकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
पुलिस के मुताबिक यशपाल पुत्र राजकुमार निवासी मीरपुर मुआजरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपने पुत्र दीपक का घर से बिना बताये चले जाना व वापस न आने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर तत्काल थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा गुमशुदा उपरोक्त की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु रानीपुर पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये तलाश की गयी। मेनुअली अध्ययन किया गया, तथा गुमशुदा के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर अथक प्रयासों के उपरान्त 16 मई को पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को लेवर चौक थाना सिडकुल से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा


