न्यूज 127.
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य व्यापारी गणों ने नवनियुक्त शहर कोतवाल प्रदीप पंत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने शहर कोतवाल के समक्ष पलटन बाज़ार, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के आगे एवं आस पास के सभी बाजारों में ठेलियों से निजात दिलवाने की माँग रखी।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने शहर कोतवाल को आश्वासन दिया कि व्यवस्था बनाने में जो भी सहयोग होगा व्यापारी करेंगे। व्यापारी चाहते हैं कि बाजारों में अतिक्रमण न हो। ठेलियों की वजह से लगने वाले जाम से आम जनता और बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक विश्वनाथ कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डीढ़ान, युवा उपाध्यक्ष मनीष फुलारा, संयोजक अशोक अग्रवाल, केवल कुमार, जसपाल छाबड़ा, देवेंद्र साहनी, जसपाल खंडूजा, प्रवीण जैन, आनंद गर्ग, मोहित भटनागर, सुमित कोहली, भरत गुलाटी, दीपू नागपाल, संतोख सिंह, संजीव टंडन, इंद्रप्रकाश सहगल, अजेय गुजराल, त्रिलोचन सिंह, अनिल गुलाटी, अकरम अहमद, राधे श्याम कोहली, संजय शर्मा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया शहर कोतवाल का स्वागत


