न्यूज127
गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर हेमलता को रजिस्ट्रार सुनील कुमार को उनके पद पर बने रखने का पत्र फारेंसिक जांच में फर्जी पाया गया है। 18 पेज की जांच रिपोर्ट में डिजिटल हस्ताक्षर पर भी संदेह जताया गया है। जिसके बाद गुरूकुल कांगड़ी में विवाद और अधिक गरमा गया है।
ये भी पढ़िए:— GURUKUL KANGARI गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार सुनील कुमार पदमुक्त
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फारेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, कुलाधिपति डॉ एसके आर्य की ओर से हस्ताक्षरित दो पत्र गुरूकुल कांगड़ी में चर्चा का विषय बने हुए है।
ये भी पढ़िए:—GURUKUL KANGARI गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आमदनी चवन्नी खर्चा रूपया, कर्मचारियों का दर्द ना जाने कोए
कुलाधिपति डॉ एसके आर्य की ओर से एक पत्र कुलपति प्रोफेसर डॉ हेमलता को मिला। पत्र में रजिस्ट्रार सुनील कुमार को उनके पद पर बने रहने के लिए आदेशित किया गया था। इस पत्र के आने के बाद कुलपति डॉ हेमलता आशंकित थी। कर्मचारी संगठनों ने इस पत्र की फारेंसिक जांच कराने की मांग उठाई। जिसके बाद पत्र को दिल्ली स्थित एक लैब में भेजा गया। जांच रिपोर्ट में पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। कुलपति प्रोफेसर हेमलता ने फारेंसिक जांच रिपोर्ट में पत्र के फर्जी होने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़िए:—GURUKUL KANGARI गुरुकुल कांगड़ी में शांति भंग, तनाव, रजिस्ट्रार की कुर्सी पर बैठने के लिए भटक रहे सुनील कुमार
वही दूसरी ओर कुलाधिपति डॉ एसके आर्य की ओर से ही दूसरा पत्र कुलपति डॉ हेमलता को हटाने के लिए आया और उनको मूल कैडर कन्या गुरूकुल में भेजने के लिए आदेशित किया गया है। हालांकि यह दूसरा पत्र अभी फारेंसिक जांच के लिए नही भेजा गया है। लेकिन इस पत्र की जांच भी कराई जा सकती है।
ये भी पढ़िए:—GURUKUL KANGARI गुरूकुल कांगड़ी के कुलाधिपति एसके आर्य की ईमेल से एंट्री, कुलपति को आया यह आदेश
कुलपति डॉ हेमलता ने बताया कि वह गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान बनाने के लिए कार्य कर रही है। गुरूकुल के गौरव को पुर्नस्थापित करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन संस्था की आंतरिक राजनीति से आहत है। मनुष्य को अपनी क्षमता कार्य कौशल में दिखानी चाहिए, लेकिन यहां तो सत्ता की सियासत की जंग जारी है। उन्होंने कहा कि वह सच्चाई के मार्ग पर निडरता से मुकाबला करने के लिए तैयार है। संस्था का हित सर्वोपरि है। फारेंसिक जांच रिपोर्ट और पूरे प्रकरण को सरकार को अवगत कराया जायेगा।